आश्रम में मनाई गई महाराज की पुण्यतिथि
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरोलिया स्थित ऋषि आश्रम शुभ सेवा संस्थान द्वारा
संचालित वृद्धा आश्रम पर ऋषि महाराज की 41वीं पुण्यतिथि यहां मनाई गई। संस्था के
अध्यक्ष वेदव्यास शर्मा ने इस मौके पर आश्रम में रह रहे सभी वृद्धों को फल एवं मिष्ठान
का वितरण किया। श्रीमती राम, श्रीदेवी ने यहां हवन एवं भंडारा का आयोजित किया। इस
मौके पर रामकिशोर शर्मा, ओमवीर झा, ज्ञानदीप, ईश्वरी प्रसाद, पन्नालाल, विनोद चौहान,
राम प्रकाश शर्मा, आशीष सक्सेना, सिंटू दीक्षित, हरिओम, केपीसिंह, दयाराम, शिव गौड़
आदि मौजूद रहे।
