बरेली। सावन के चतुर्थ सोमवार के उपलक्ष्य में उद्योग व्यापार सुरक्षा मंडल (पंजी.) ने त्रिवटी नाथ मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया । गौरव सक्सेना की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों व सहयोगियों ने शिव भक्तों की सेवा और शिव जी की भक्ति के आनंद में समर्पण भाव से भागीदारी की ।भारी बारिश के बावजूद भी भोले के भक्तों का जोश और सेवा का भाव अद्भुत था । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व शहर विधायक अरुण कुमार जी भंडारे में सेवा का शुभारंभ किया। साथ ही भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल कुमार सक्सेना एडवोकेट व मंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति हेतु अध्यक्ष गौरव सक्सेना व उनके साथियों ने उन्हें ससम्मान धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।साथ ही केंट विधायक संजीव अग्रवाल की भी गरिमामयी उपस्थिति रही उन्होंने ने भी भोले भक्तों की सेवा की व प्रसाद ग्रहण किया जिसका संगठन ने ससम्मान आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने कहा कि उद्योग व्यापार सुरक्षा मंडल का सदैव ये प्रयास रहता है की व्यापारी साथी प्रत्येक स्तर से अपने अपने धर्म के प्रति अपने परिवार, समाज, शरीर , सुरक्षा व देश के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए अपनी गरिमामयी भागीदारी सुनिश्चित करे जिससे ईष्ट की कृपा और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है । इसी क्रम में पावन सावन माह के चतुर्थ सोमवार के उपलक्ष्य में आज ये विशाल भंडारा संगठन के सभी साथियों के सहयोग से व शिव जी की कृपा से सकुशल संपन्न हो पाया है जिसमें सभी शिव भक्तों ने भारी संख्या में हमे सेवा करने का सौभाग्य दिया । हमारी प्रार्थना है की इस देश का प्रत्येक व्यक्ति सुख, समृद्धि, शिक्षा, सुरक्षा , अध्यात्म सभी उन्नति के मार्गों पे प्रशस्त हो और अपने साथ साथ देश का भी कल्याण करे । कार्यक्रम में सेवा भाव से संगठन के पदाधिकारियों में गौरव सक्सेना, बंटी ठाकुर , दिलीप खुराना , शिवम् सक्सेना , चेतन गुजराल , अंकित खंडूजा , शोएब ख़ान , अमित कंचन , रौनक जॉली , रचित जौहरी , केतन अरोड़ा , आकाश शर्मा , शोभित अग्रवाल, शिशिर श्रीवास्तव, ललित मिगलानी,नवीन राजपूत, मुदित गोयल, सुमित मिश्रा, अनिल खेड़ा, शैलेंद्र सिंह, राहुल वर्मा, आदि उपस्थित रहे ।