विशेष सफाई अभियान में जुटी नगरपालिका बड़े नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी

IMG-20210709-WA0076


पालिका अध्यक्ष और ईओ की निगरानी मे चल रहा है  नालों की सफाई का कार्य
सहसवान। बरसात के मौसम में होने वाले जल भराव और इससे फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ़ बाबर मियां के निर्देश पर नगरपालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।  शुक्रवार  को अधिशासी अधिकारी रामसिंह, अब्दुल फरीद खां के निर्देशन  में मदरसा फेजेआम के पास नाले की सफाई और गंदे पानी की निकासी का कार्य पंप सेट द्वारा किया जा रहा है  नाले की सफाई कराई जा रही है । पालिका अध्यक्ष  ने बताया कि नगर में साफ सफाई के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नगर में कहीं भी किसी भी तरह का नालों पर अतिक्रमण ना करें। दुकानदार दुकानों के आगे तख्त, बेंचें आदि डाल कर नालियों को न ढकें। इसलिए सफाई कार्य में दिक्कत होती है। नगर को साफ सुथरा बनाने के लिए नगर पालिका सहयोग करें ।