पति के साथ बाजार करने आयी महिला की बाइक से गिरकर मौत,मचा कोहराम
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव का युवक अपनी पत्नी के साथ नगर में बाजार करने आया था।बाजार कर जब पति-पत्नी अपने गांव वापस जा रहे थे तभी नगर से सटे ग्राम मानकपुर के समीप बाइक फिसल गई जिससे महिला के सिर में चोट आयी और महिला बेहोश हो गई।राहगीरों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी।मौके पर पहुंची एम्बुलेंस बेहोश महिला को लेकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आयी जहां चिकित्सको ने महिला को मृत घोषित कर दिया।महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे के समीप कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमरौली निवासी कृष्ण अवतार (33) पुत्र दुलार प्रसाद अपनी पत्नी प्रेमलता (30) के साथ बाइक द्धारा नगर में बाजार करने आया था।बाजार कर दोनों पति-पत्नी जब बाइक से गांव लौट रहे थे तभी ग्राम मानकपुर रोड के समीप बाइक अनियंत्रित होकर फिसल ग्ई जिससे दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर गये।बाइक से गिरने से प्रेमलता के सिर में चोट आने से वह बेहोश हो गई।राहगीरों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी।सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस बेहोश हालत में महिला को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आयी जहां मौजूद चिकित्सक डॉ० निरंजन गंगवार ने महिला को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं परिजन मृत महिला को अपने गांव ले गये।
