बरेली। सावन का महीना बारिश की फुहारों के साथ महिलाओं का पसंदीदा त्योहार हरियाली तीज लेकर आता है जिसमें वे हाथों पर मेंहदी लगातीं हैं, झूला झूलती हैं और सखी सहेलियों संग इसे धूमधाम से मनाती हैं।इसी कड़ी में आज हिंदू सेना आरएचएस एवं कायस्थ महासभा ट्रस्ट महिला मोर्चा द्वारा संगठन कार्यालय पर तीज महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने डांस,गीत आदि क्रियाओं द्वारा जमकर मस्ती की कार्यक्रम के अंत में हिंदू सेना के अध्यक्ष एवं कायस्थ महासभा ट्रस्ट के युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉ अंशू दीपक सक्सेना आरव द्वारा महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर निःशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण अभियान के सर्टिफिकेट भी बांटे गए इस कार्य में उनका सहयोग जिला महामंत्री प्रदीप सक्सेना द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन महिला जिला महामंत्री ऋचा सक्सेना द्वारा एवं व्यवस्था तथा निर्देशन महिला संगठन अध्यक्ष गौरी सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संगठन के महिला मोर्चा से शिवाली श्रीवास्तव, प्रतिभा जौहरी,धीरज सक्सेना, पूजा सक्सेना,पूनम जौहरी,रितु सक्सेना,रजनी सक्सेना,गीता खण्डेलवाल,वंदना माहेश्वरी, पूनम सक्सेना,राधा,सुरभि सक्सेना, अग्रिमा सक्सेना, इशिता श्रीवास्तव,वर्तिका सक्सेना आदि महिला वर्ग ने कार्यक्रम का आनंद लिया और सखी सहेलियों संग जमकर सावन के गीतों पर थिरकीं।संगठन के वरि अध्यक्ष अनुज सक्सेना ने सफल कार्यक्रम हेतु संगठन की महिला मोर्चा को बधाई दी।