बदायूँ। एचपी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए इंटरनेशनल नेल्सन मंडेला डे के उपलक्ष्य में नेल्सन मंडेला के जीवन एवं विचारों पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का संचालन अध्यापक सर्वज्ञ गुप्ता द्वारा किया गया, जिसमें छात्रों को मंडेला के संघर्ष, न्याय और मानवाधिकारों की लड़ाई के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रबंधक निदेशक शिवम पटेल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा,“नेल्सन मंडेला का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने रंगभेद, अन्याय और असमानता के खिलाफ संघर्ष कर यह साबित किया कि धैर्य, साहस और शिक्षा से किसी भी कठिनाई को हराया जा सकता है। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता है।” स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप पाण्डेय ने कहा,“आज के विद्यार्थी भविष्य की नींव हैं। नेल्सन मंडेला जैसे महान व्यक्तित्व हमें सिखाते हैं कि शिक्षा और समानता ही एक मजबूत और शांतिपूर्ण समाज की आधारशिला हैं। हमारे छात्र भी अपने जीवन में इसी सोच को अपनाकर समाज में बदलाव ला सकते हैं।”कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने मंडेला के उद्धरणों और जीवन की प्रेरक कहानियों को साझा किया। स्कूल परिसर में जोश और उत्साह का माहौल देखने लायक था।