बरेली। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक डॉक्टर मुनीष कुमार गंगवार जिला महामंत्री रूप किशोर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया और सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर जिला अधिकारी गेट तक पैदल प्रदर्शन करते हुए पहुंचे पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की उन्होंने कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों को अभी तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई है हमें वही पुरानी पेंशन चाहिए हमको नई पेंशन किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है कर्मचारियों ने कहा कि सीमा पर देश की रक्षा कर रहे सैनिकों को ओपीएस ना देना दुर्भाग्यपूर्ण है इस देश में पेंशन की दो-दो प्रणाली लागू करना कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और अनेक बार सरकार का ध्यान हम आकर्षित कर चुके हैं लेकिन सरकार ने अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है और हम बराबर धरना प्रदर्शन करके सरकार को चेता रहे हैं लेकिन सरकार नई पेंशन योजना लागू करने के पक्ष में है जो की शिक्षकों का कर्मचारियों को स्वीकार नहीं है उन्होंने पुरानी पेंशन को बहाल करने और नई पेंशन योजना को समाप्त करने की मांग की है महिला सभा की महामंत्री नीतू वर्मा ने कहा की पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सड़क से संसद तक आंदोलन चलाया जाएगा इस देश में सांसद और विधायकों को दो- दो ,तीन – तीन पेंशन दी जा रही है जबकि शिक्षक और कर्मचारियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने जमा होकर धरना प्रदर्शन किया और पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान हेमपाल गंगवार , भूप सिंह, वीरेंद्र गंगवार, जगदीश गंगवार, राजकुमार यादव , नीतू वर्मा, प्रियंका गुप्ता , राशिदा सूरी, नीलम शर्मा , बीसी यादव , मनोज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।