बदायूँ। राज्य मंत्री ग्रामीण विकास विभाग उ0प्र0 सरकार मा0 विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा टी0एच0आर0(टेक होम राशन) इकाई, सिलहरी विकास खण्ड सालारपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री द्वारा इकाई में बनाये जा रहे पुष्टाहार के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन कर गुणवत्ता का परिक्षण किया तथा ससमय गुणवत्तापूर्ण उत्पादन कर ऑगनबाड़ी केन्द्रों को वितरित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि इकाई पर माह जून 2025 का उत्पादन हो रहा है एवं इसके बाद माह अगस्त एवं सितम्बर 2025 का उत्पादन होना शेष है। मंत्री द्वारा उत्पादन में उपयोग हो रहे कच्चे माल के सम्बन्ध में स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया गया एवं इकाई पर उपलब्ध कच्चे माल की गुणवत्ता का परिक्षण किया गया तथा इकाई के संचालन के सम्बन्ध में ब्लाक मिशन प्रबन्धक एवं इकाई पर कार्य कर रहीं समूह के सदस्यों से जानकारी ली तथा ससमय गुणवत्तापूर्ण उत्पादन कर ऑगनबाड़ी केन्द्रों को वितरित करने के निर्देश दिये ग इस अवसर पर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, ब्लाक प्रमुख सालारपुर अनेक पाल सिंह, जिला मिशन प्रबन्धक आदि उपस्थित रहें।