बदायूँ।राज्य मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय, और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली बी0एल0 वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में विद्युत विभाग के विकास कार्यों की चर्चा बैठक की गयी। केन्द्रीय राज्य मंत्री बी0एल वर्मा द्वारा विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने, मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाये रखने, लम्बित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने एवं मा0 जनप्रतिनिधियों एवं उपभोक्ताओं से सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित समाधान करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये बैठक में सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य जिलाधिकारी अवनीश राय, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अरूण कुमार, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अखिलेश कुमार सहित समस्त अधिशासी अभियन्ता (विद्युत) एवं समस्त उपखण्ड अधिकारी (विद्युत) उपस्थित रहे।