बरेली। उर्स-ए-रज़वी की तैयारियां बड़े पैमाने पर शुरू हो चुकी है। उर्स को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराने के लिए दरगाह पर बैठकों का दौर जारी है। उर्स की तैयारियों को लेकर दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) बेहद संजीदा है। दरगाह पर दुनियाभर से अक़ीदतमंदों की बड़ी संख्या में आने की सूचना को देखते हुए ज़ायरीन के ठहरने,खाने व अन्य सुविधाओं के मद्देनजर दरगाह मुख्यालय पर आज टीटीएस के रजाकारों की एक अहम बैठक दरगाह प्रमुख की सरपरस्ती में हुई। सज्जादानशीन बदरूशरिया मुफ्ती अहसन मियां ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आधिकारिक उर्स-ए-रज़वी इस्लामिया मैदान में मनाया जाता है। उर्स की सभी रस्में दरगाह व इस्लामिया मैदान में सय्यद आसिफ मियां की निगरानी में अदा की जाएगी। दुनिया भर से बड़ी संख्या में ज़ायरीन के लिये दरगाह इन्तेज़ामिया व ज़िला इन्तेज़ामिया (प्रशासन) द्वारा किए जाने वाले इंतेज़ाम (व्यवस्था) नकाफी होते है। इसलिए मेरी सभी शहरवासियों से बारिश के मौसम को मद्देनजर रखते हुए अपील है कि वो हर साल की तरह इस साल भी जायरीन के ठहराने और लंगर में ज़्यादा से ज़्यादा सहयोग करें। इसके लिए मदरसों,शादी हाल, मेहमानखानों के प्रबंधक के अलावा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों जैसे किला, मलूकपुर, जखीरा, पुराना शहर, बाकर गंज, जसोली,कंघी टोला के लोग जिनके घर बड़े है वो अपने यहां जायरीन के ठहराने की व्यवस्था करें। दरगाह के नासिर कुरैशी ने बताया कि बैठक में टीटीएस रजाकारों,शहर भर की लंगर कमेटियां शामिल हुई। जिसमें मुख्य रूप से राशिद अली खान,हाजी जावेद खान,ताहिर अल्वी,औररंगज़ेब नूरी,शाहिद नूरी,अजमल नूरी,परवेज़ नूरी,मुजाहिद बेग मंजूर रज़ा,रईस रज़ा,नासिर कुरैशी,डॉक्टर अब्दुल माजिद,शान रज़ा,सय्यद फैज़ान अली,आलेनबी,यूनुस गद्दी,सय्यद माजिद,सय्यद एज़ाज़,तारिक सईद,हाजी शारिक नूरी,फ़ारूक़ खान,नईम नूरी,शाद रज़ा,सुहैल रज़ा,अरमान रज़ा,तहसीन रज़ा,रफी रज़ा,इरफान रज़ा,साकिब रज़ा,समी खान,अजमल खान,आरिफ रज़ा,अरवाज़ रज़ा, अयान कुरैशी,अश्मीर रज़ा,फ़ैज़ कुरैशी,काशिफ रज़ा,हाजी अब्बास,मुस्तक़ीम नूरी,हाजी शकील,इरशाद रज़ा,यूनुस साबरी,शारिक बरकाती,फ़ैज़ रज़ा,गौहर खान,ग़ज़ाली रज़ा,जुनैद चिश्ती,रूमान खान,जावेद खान,सैफ खान आदि शामिल रहे।