बरेली। थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के निष्कासन में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनि लक्ष्मी नारायण सिंह मय हमराहीगण कांस्टेबल आकाश, कांस्टेबल सत्यवीर एवं महिला कांस्टेबल कुन्ती के साथ रात्रि गश्त के दौरान कस्बा फतेहगंज पूर्वी स्थित अंडरपास के पास पहुंचे, जहां मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गिहार बस्ती में एक खाली कमरे में बिना दरवाजे के एक युवक अवैध रूप से शराब बना रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी अनुज पुत्र कमलेश निवासी मोहल्ला नई बस्ती (गिहार बस्ती) थाना फतेहगंज पूर्वी को मौके से दबोच लिया। उसके पास से 20 लीटर कच्ची शराब से भरा एक जरीकैन, एल्यूमिनियम की पतीली, कांच की बोतल, प्लास्टिक डिब्बा, प्लास्टिक पाइप, चिमनी, टीन का कनस्तर, छोटा गैस सिलेंडर, एक बर्नर गैस चूल्हा, गैस पाइप और एक माचिस बरामद की गई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आर्थिक तंगी के चलते वह यह कार्य कर रहा था। शहद व मौम बेचने से आमदनी पर्याप्त न होने के कारण वह कच्ची शराब बनाकर बेचता था, जिससे उसे बेहतर आमदनी हो जाती थी।