बरेली। सिविल लाइन स्थित नॉवल्टी चौराहें से उर्स स्थल इसलामिया को जाने वाला रास्ते पर गन्दगी,नालियां न होने के कारण गन्दा पानी सड़क पर जमा रहता है।इस समस्या से दुकानदारो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।गन्दगी, कीचड़ और बदबू से राहगीर भी परेशान रहते है।राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आडोटोरियम हॉल भी आएदिन वीआईपी मीटिंग होती रहती है और नॉवल्टी के रास्ते से होते हुए जाते है,सुभाष मार्केट में प्रेस क्लब व लाइब्रेरी के साथ चार कॉलेज भी है।सभी को समस्या का सामना करना पड़ता है।दुकानदार अनिल ने कहा कि बदबू और गन्दगी से दुकान पर बैठना भी मुश्किल हो जाता है।दुकानदार मोहम्मद एजाज़ ने बताया कि जलनिकासी का रास्ता न होने की वजह से दुकान के आगे गन्दा पानी जमा है।जनसेवा टीम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने मेयर डॉ उमेश गौतम को ज्ञापन देकर पहले भी फुटपाथ और नालियों के निर्माण के लिये ज्ञापन दिया था।लेकिन अभी तक फुटपाथ और नालियां दुरुस्त नही हो पाई है।अब उर्से रज़वी में देश विदेश से आने वाले ज़ायरीन भी इसी रास्ते से होते हुए उर्स स्थल जाएंगे,ज़ायरीन की सहूलियत के लिये नॉवल्टी चौराहा से सुभाष मार्केट, इस्लामिया कॉलेज,खलील हॉयर सेकेंडरी स्कूल तिराहे तक फुटपाथ और नालियों को दुरुस्त किया जाए।