उझानी। नगर में आगामी त्यौहार रक्षाबंधन व जन्माष्टमी के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर. पी . सिंह के नेतृत्व में शहर में कई दुकानों पर छापेमारी की और सेम्पिल एकत्रित किए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी के त्यौहार के दौरान लोग मिठाई खाद्य मसालों का अधिक उपयोग करते हैं, इसलिए हमने मिष्ठान व खाद्य मसालों की गुणवत्ता की जांच करने के लिए छापेमारी की। उन्होंने बताया कि आज नगर में अविनाश किराना स्टोर से दालचीनी साबित,सौंफ साबित ,काली मिर्च साबित के सेम्पिल, श्याम मोहन स्वीट्स हाउस से बेसन के लड्डू, बूंदी के लड्डू, खोए की वर्फ़ी व मिल्क केक का सेम्पिल ,साहू किराना स्टोर से लाल मिर्च पाउडर,सुभाष किराना स्टोर से काला नमक पाउडर व सेंधा नमक पाउडर का सेम्पिल एकत्रित किया गया। श्री सिंह ने बताया कि सेम्पिल की जांच के बाद यदि किसी भी दुकान में मिलावटी खाद्य पदार्थ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम के आने की सूचना पर नगर का हलवाई चौक ,बिल्सी रोड, स्टेशन रोड व आस पड़ोस के दुकानदारों के शटर घरा घड़ गिरने लगे और सभी लोग एक दूसरे दुकानदारों से फोन पर सम्पर्क कर टीम की लोकेशन की जानकारी करने लगे उनके जाने की सूचना मिलने पर दुकानदारों ने राहत की साँस लेते हुए पुनः अपने -अपने प्रतिष्ठानों के शटर उठाए । मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.पी. सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहार पर किसी भी दुकानदार को मिलावटी सामग्री वितरण नहीं करने दिया जाएगा !