उझानी :- कछला गंगा घाट कोतवाली पुलिस का बाइक चोरों पर कोई नियंत्रण नहीं, बाइक चोर पुलिस की निष्क्रियता के चलते धड़ाधड़ बाइकें उड़ा रहे हैं। कोतवाली पुलिस पर कोई फर्क नहीं पडता बस जीडी में रिपोर्ट दर्ज करनी है ।दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आगरा के केसर बिहार कालोनी शाहगंज निवासी आकाश दिवाकर पुत्र शिवराम की 20 जुलाई को कछला स्नान करते वक्त टीबीएस अपाचे बाइक चोरी हो गई वह जल लेने कछला घाट आऐ थे। वहीं पीलीभीत जनपद के बीसलपुर के दुर्गा प्रसाद सूरज कालोनी निवासी रविकुमार पुत्र रमेश चंद्र की 21 जुलाई को बरेली मथुरा हाइवे पर गांव दहेमू की पुलिया के पास लगे जाम में साइड से खडी हीरो स्पलेंडर बाइक कोई अज्ञात चोर ले उड़ा। रवि कछला से जल भरकर अपने घर जा रहे थे। पहले भी नगर सहित कछला गंगा घाट से दर्जनों बाइक चोरी हो चुकी है मगर इससे कोतवाली पुलिस पर कोई फर्क नहीं पडा बाइक चोर धड़ाधड़ अपने काम को अंजाम देकर निकल जाते हैं