बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज एन0सी0सी0 के प्रथम सत्र के कैडेट्स को रैंक प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें अनमोल मिश्रा को ‘कंपनी सारजेंट मेजर’, साक्षी यादव को ‘क्वार्टर मास्टर सारजेंट’, अंशिका सिंह को ‘सारजेंट’, अभिनव मिश्रा एवं आरूष शुक्ला को ‘कारपोरल’ दिव्यांश यादव, अक्षरा एवं वैभव यादव को ‘कारपोरल सेक्शन कमांडर’ तथा शिवम पाल, अर्पण शंखधार एवं आदिदेव भारद्वाज को ‘लेंस कारपोरल सेक0 21C के पद से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सी0टी0ओ0 श्रीमान लालबहादुर सिंह के निर्देशन में किया गया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि एन0सी0सी0 विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन, कर्त्तव्यनिष्ठा, दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ-साथ प्रत्येक चुनौती का सामना करने का साहस भी उत्पन्न होता है। उनमें रैंक जैसे सम्मान को पाकर अच्छी लीडरशिप तथा पद की गरिमा के प्रति गंभीरता की भावना का संचार भी होता है।