बदायूं। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिला प्रभारी अनिल कुमार यादव ने अशर्फी देवी कन्या इंटर कॉलेज उझानी व नगर पालिका बदायूं जाकर शिक्षकों व कर्मचारियों से संपर्क किया। साथ ही उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष भोजराज सिंह से मिलकर राजस्व विभाग के कर्मचारियों को रोष मार्च में शामिल होने का आव्हान किया। अटेवा के जिला प्रभारी ने कहा कि 1 अगस्त को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाहन पर रोष मार्च का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बदायूं में 1 अगस्त को दोपहर 2 बजे से सभी शिक्षक व कर्मचारी डाॅ अंबेडकर पार्क बदायूं पर एकत्र होगें उसके बाद रोष मार्च कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपेगे। उन्होने कहा कि यह रोष मार्च पुरानी पेंशन बहाल न करने, बढते निजीकरण, स्कूल मर्जर , शिक्षक व कर्मचारियों को अपमानित करने, सरकारी पदों को न भरने, 18 महीने का फ्रीज डीए न देने व सरकारी पदों को न भरने को लेकर है। उन्होने सभी से कर्मचारी व शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष मार्च में शामिल होने का आव्हान किया।