बरेली | श्रावण मास के पावन अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने बरेली के रामगंगा के पास कांवरियों की सेवा हेतु निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। आज आयोजित शिविर में सैकड़ों कांवरियों ने स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण व विश्राम की सुविधाओं का लाभ उठाया। मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने बताया कि यह शिविर सावन भर लगातार विभिन्न पड़ावों पर लगाया जाएगा, ताकि भगवान भोलेनाथ के भक्तों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंडल उप प्रमुख विजय शर्मा ने बताया कि शिविर में केवल चिकित्सा ही नहीं, बल्कि कांवरियों के लिए कोल्ड ड्रिंक, जलपान, आइसक्रीम, गोलगप्पे, तथा भजनों की मनोरम प्रस्तुति की भी व्यवस्था की गई है। शिविर का उद्देश्य श्रद्धालुओं को शारीरिक व मानसिक राहत प्रदान करना है। महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव से कार्य करते हुए यात्रियों की हर संभव सहायता की। शिविर में विशेष रूप से साफ-सफाई, बैठने की सुविधा, प्राथमिक उपचार, और जल वितरण की व्यवस्थाएं की गईं है। शिविर में विजय शर्मा, कुमार पाठक , अजय राज शर्मा, रिंकू गंगवार ,विभोर सक्सेना, छोटा साहू ,मुकेश सागर ,सुरेश साहू, चिंटू कश्यप आदि लोगों ने विशेष सहयोग किया।