बरेली। रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से एक लाख सत्तर हजार की ठगी करने वाले तीन शातिर ठगों को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अनूप कुमार सक्सेना , विनीत और रोहित सिंह शामिल हैं। तीनों को आज सुबह कुदेशिया पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। पीड़ित तरुण जौहरी, निवासी भूड, थाना प्रेमनगर, ने थाने में तहरीर दी थी कि आरोपितों ने खुद को रेलवे से जुड़ा बताकर नौकरी दिलाने का वादा किया और 1.70 लाख रुपये ले लिए। बाद में उसे कानपुर ले जाकर फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड भी सौंपे गए। जब तरुण रेलवे अधिकारियों से मिला, तो उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने पैसे वापस मांगे।प्रेमनगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल टीमें गठित कीं। तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर यह ठगी की योजना बनाई थी। इस गिरोह का एक और आरोपी सुमित और एक अन्य विनीत पांडेय अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।