बरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, फरीदपुर में शासन के निर्देशों के क्रम में रोजगार एवं करियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर से पधारे प्रशिक्षक सनी अरोरा द्वारा डीएलएड प्रशिक्षुओं को विभिन्न सर्टिफिकेट एवं डिग्री कोर्स की जानकारी दी गयी। गौरतलब है कि शासन के निर्देशों के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में करियर मार्गदर्शन संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से पधारे प्रशिक्षक श्री अरोड़ा ने प्रशिक्षुओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बहुत से सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी दी तथा वर्तमान में टाटा कंपनी तथा सरकार के द्वारा औद्योगिक रोबोटिक्स के लैब की स्थापना के बारे में भी बताया। उन्होंने विभिन्न सरकारी नौकरियां, स्वरोजगार तथा वर्तमान समय की आवश्यकता संबंधी विभिन्न कोर्स की भी जानकारी भी दी। उन्होंने सीटीआई कोर्स के बारे में भी बताया, जिसके करने से अध्यापन के क्षेत्र में नौकरी की प्रबल संभावना बन सकती है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को डिप्रेशन आदि से बचने के लिए आध्यात्म से जुड़ने की सलाह भी दी। इस अवसर पर डायट प्राचार्य दीप्ति वार्ष्णेय, डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार, करियर मार्गदर्शन के नोडल प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा, विनोद कुमार तथा डीएलएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे।