विकास भवन में एआरओ को दिया गया प्रशिक्षण
बदायूं। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया एवं एड़ीईओ प्रवेन्द्र सिंह पटेल के उपस्थिति में विकास भवन स्थित सभागार मे 10 जुलाई 2021 को क्षेत्र पंचायत के मतदान के तैयारियो के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक कर एआरओ को प्रशिक्षण दिया गया। डीईओ ने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिए कि चुनाव निष्पक्ष पारदर्शी व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराएं। किसी भी के दबाव में आकर कोई ऐसा कृत्य न करें जिससे उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु बाध्य होना पड़े। उन्होने कहा कि यह चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य मे लगार गए सभी सम्बन्धित अधिकारी निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशो का भली भॉति अध्ययन कर लें तथा दिए गए प्रारूपो को सही तरीके से भरें। उन्होने कहा कि मतदान के लिए पात्र मतदाता अपने साथ एक आई0 कार्ड तथा प्राप्त प्रमाण-पत्र साथ में अवश्य लाएं। उन्होने यह भी बताया कि यदि किसी मतदाता को सहायक/हेल्पर की आवश्यकता हो तो वह 48 घण्टे पूर्व जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति प्राप्त करना होगा। मेडिकल ग्राउण्ड, निरक्षर मतदाता ही सहायक के लिए आवेदन कर सकते हैं। सहायक के लिए उसके परिवार का सदस्य यथा माता-पिता, भाई बहन, पुत्र आदि ही सहायक बन सकेगा। मतदान केन्द्र के अन्दर एक बार मे एक ही मतदाता प्रवेश कर सकेगा। 08 जुलाई को पूर्वान्ह 11से अपरान्ह 03 बजे तक नाम निर्देशन तथा 08 जुलाई को ही अपरान्ह 03 बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रो की जाॅच की जाएगी। 09 जुलाई को पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह 03 बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने का समय निर्धारित किया गया है। 10 जुलाई को पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जाएगा तदुपरान्त उसी दिन अपरान्ह 03 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना का कार्य किया जाएगा। उन्होने बताया कि मतगणना का कार्य मतदान के बाद अपरान्ह 03 बजे से उपस्थित प्रत्याशियो के समक्ष किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति मतगणना कक्ष मे प्रवेश नही करेगा। इस अवसर पर सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक रिर्टनिंग आफिसर उपस्थित रहें।

