बीआरसी केन्द्र पर एआरपी टीम ने किया पौधारोपण
सहसवान। संविलियन विद्यालय कोल्हाई के शिक्षकों के साथ एआरपी राजन यादव, जमील अहमद ने बीआरसी केन्द्र पर पौधारोपण किया और विद्यालय का वातावरण सुंदर व हरियाली युक्त बनाने का संदेश दिया। विद्यालय में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था को सक्रिय करने के लिए अभिभावकों की मदद लेने की बात कही। ऑनलाइन मॉनिटरिंग के तहत अभिभावको व बच्चों से निरंतर संपर्क बनाए रखने की स्टाफ से अपील की। इस मौके पर पंकज माहेश्वरी, आभा माहेश्वरी, तरन्नुम, अर्चना, बनती देवी, प्रियंका, कमल बहादुर आदि मौजूद रहे।
