बीआरसी केन्द्र पर एआरपी टीम ने किया पौधारोपण

IMG-20210706-WA0074

 
 
सहसवान। संविलियन विद्यालय कोल्हाई के शिक्षकों के साथ एआरपी राजन यादव, जमील अहमद ने बीआरसी केन्द्र पर पौधारोपण किया और विद्यालय का वातावरण सुंदर व हरियाली युक्त बनाने का संदेश दिया। विद्यालय में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था को सक्रिय करने के लिए अभिभावकों की मदद लेने की बात कही। ऑनलाइन मॉनिटरिंग के तहत अभिभावको व बच्चों से निरंतर संपर्क बनाए रखने की स्टाफ से अपील की। इस मौके पर पंकज माहेश्वरी, आभा माहेश्वरी, तरन्नुम, अर्चना, बनती देवी, प्रियंका, कमल बहादुर आदि मौजूद रहे।