पत्रकार के भाई की पत्नी से दिनदहाड़े मंगलसूत्र लूटा

c8bf18db-77ef-4be6-ba1c-01a50810517f

बदायूं। महिलाओं के सहयोग से नागरिकों ने चेन स्नेचर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा, मंगलसूत्र बरामद, चेन स्नेचर की कोतवाली के समीप है बिरयानी की दुकान आपको बता दें शहर के नेकपुर डीएम रोड निवासी दैनिक अमर प्रभात के संपादक वेदभानू आर्य के भाई वेदवीर आर्य की पत्नी शकुन गुप्ता अपनी रिश्तेदार शुभ्रा गुप्ता के साथ आज दोपहर करीब एक बजे शहर के अतिव्यस्तम चूना मंडी में खरीदारी को गई थी। इसी बीच चेन स्नेचर ने शकुन गुप्ता के गले से सोने का मंगलसूत्र लूट लिया। तुरंत ही महिलाओं ने शोर मचा दिया और चेन स्नेचर को पकड़ने का प्रयास किया। शोर पर नागरिकों ने पीछा करके चेन स्नेचर को पकड़ कर लूटा गया मंगलसूत्र बरामद कर लिया। साथ ही महिलाओं ने अपने घर और पुलिस को फोन पर सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर मंगलसूत्र अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चेनस्नेचर को जेल भेज दिया। चेन स्नेचर की कोतवाली के समीप ही बिरयानी की दुकान है।