बरेली। आर.टी.एम. सोसाइटी फॉर सोशल डेवलपमेंट के तत्वावधान में एक “मेगा वृक्षारोपण अभियान” का आयोजन किया गया। इस अभियान का विशेष उद्देश्य था – “एक पेड़ माँ के नाम”, जिसके माध्यम से समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ मातृत्व और प्रकृति के अटूट संबंध को भी सम्मानित किया गया। वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (Government Girls Inter College), महिला थाना तथा शहर की अन्य प्रमुख स्थलों पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर संस्था की संस्थापक रिदा खान ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि उन्हें सहेजना और अगली पीढ़ियों के लिए हरा-भरा वातावरण छोड़ना है। माँ जैसा ममता देने वाला पेड़ हर जीवन में होना चाहिए।” इस अभियान में प्रमुख रूप से महिला टीम से रीता जी, GGIC की प्रिंसिपल, तथा सम्माननीय अधिवक्ता दीपक कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार सिंह, रईस अहमद, लाइबा तनवीर, हिमालय, आज़म सिद्दीकी, रफ़त खान, अबीर खान, अलीना खान, गोपल मौर्य सहित अनेक समाजसेवी, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए। इस सफल आयोजन में सभी प्रतिभागियों ने एकजुट होकर न केवल पौधे लगाए बल्कि उन्हें संरक्षित करने की जिम्मेदारी भी ली। आर.टी.एम. सोसाइटी ने आम जनता से अपील की कि “हर व्यक्ति साल में कम से कम एक पेड़ ज़रूर लगाए – और उसे माँ का दर्जा देकर उसकी देखभाल करे।”