बदायूं। चोरों ने बुधवार रात किराना गोदाम समेत एक घर को निशाना बनाकर वहां से लाखों की नकदी-सामान पार कर दिया। गुरुवार सुबह मामले की जानकारी पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं भुक्तभोगियों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस फिलहाल जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। घटनाक्रम बरेली-मथुरा हाइवे पर स्थित कस्बा बिनावर में हुआ। यहां रहने वाले जीतू साहू का हाइवे पर ही पशु चिकित्सालय के पास किराना का गोदाम है। बकौल जीतू गोदाम केवल सामान के भंडारण और निकालते वक्त ही खोला जाता है। रात में किसी वक्त चोरों ने इसके ताले तोड़ दिए। वहां से चोर बीड़ी के बंडलों की बोरी, गुटखा की बोरी, माचिस, हल्दी-मिर्च की बोरियां व खाने-पीने के सामान की बोरियां आदि निकालकर ले गए। इनकी कीमत तकरीबन 80000 है। वहीं दूसरी तरफ चोरों ने नई बस्ती निवासी मुख्तियार के बंद मकान पर धावा बोल दिया। मुख्तियार परिवार के साथ पंजाब में रहकर नौकरी करते हैं। वहां से चोर घरेलू सामान समेत बर्तन, कपड़े आदि बांधकर ले गए। गुरुवार सुबह लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मुख्तियार को फोन से सूचना दी। वहीं पुलिस ने दोनों घटनास्थलों का मुआयना किया और वापस थाने लौट गई। चोरी की घटनाओं से इलाके में दहशत व्याप्त है। एसएचओ अशोक कंबोज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कोशिश है कि जल्द चोरों को पकड़कर रिकवरी कर ली जाए।