उझानी अज्ञात चोर ने घर में घुसकर लाखों रुपये के आभुषण व नकदी चुराई,दी तहरीर
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में बीती रात अज्ञात चोर ने घर में घुसकर कमरों के ताले चटकाकर घर के कमरों में रखी हजारों रूपये की नकदी व लाखों के आभूषण चुराकर फरार हो गया।सुबह जाग होने पर परिजनों ने जब घर का सामान बिखरा देखा तो उन्हें चोरी का एहसास हुआ तो परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।


सोमवार की रात कोतवाली क्षेत्र के गांव तेहरा निवासी द्रोपा पत्नी स्व० लालाराम के घर की दीवार फांदकर चोर घर में घुस गये और एक-एक करके तीन कमरों के ताले तोड़कर कमरे में रखे बक्सो में रखी नकदी व कीमती आभूषण चोर चुरा ले गये।
गृहस्वामिनी द्रोपा देवी ने बताया कि वह अपने बच्चों गायत्री,अर्जुन,छवि कुमार व अमन के साथ छत पर सो रही थी।सुबह जब उनकी आँख खुली तो वह नीचे आयी तो कमरों के गेट खुले देख जब वह घर में गई तो कमरे में सामान तितर-बितर पड़ा था साथ ही कमरे में बक्से खाली देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।द्रोपा ने बताया कि कमरे में उनके एक बक्से में 50 हजार रुपये नकद रखे थे जबकि दूसरे कमरे में रखे बक्से में दो जोड़ी कुंडल सोने के,एक चैन सोने की,एक अंगूठी सोने की,चांदी की एक बेसर,दो बिछुआ चांदी,चार जोड़ी पाजेव,दो जोड़ी खडुआ,एक पैंडिल,एक जंजीर चाँदी की चोर चुरा ले गये।


द्रोपा देवी ने बताया कि चोर उनके घर से दो लाख रूपये के आभूषण व नकदी चुरा ले गये।वहीं द्रोपा देवी के घर में ही दूसरे हिस्से में देवर राजू पुत्र वेदराम रहता है जो कि दिल्ली के बसंत नगर में परिवार के साथ रहकर फर्नीचर का काम करता है।बीती रात चोर ने उसके बंद कमरे का भी ताला तोड़कर कमरे में रखे बक्से को खंगाल कर फरार हो गये।घर में हुई चोरी से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं परिजनो ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से मुआयना कर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
