बदायूं। नगर क्षेत्र के उझानी रोड स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल में इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत 2024-25 में चयनित छात्रा सृष्टि श्रीवास्तव ने जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने विज्ञान के शिक्षक कौशर अली के मार्गदर्शन में “डुअल मोड टेबल फैन मॉडल” बनाया। इस मॉडल में सृष्टि ने जीत हासिल की तथा अब उसका चयन मंडल स्तर पर मॉडल बनाने के लिए हुआ। जनपद स्तर पर आयोजित हुई प्रदर्शनी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष महोदय राजीव गुप्ता उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शीबा खान ने चयनित छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आपके और हमारे विद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह आपकी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित करता है। आपकी सफलता पर विद्यालय को गर्व है और हमें विश्वास है कि आप आगे भी इसी तरह मेहनत करके विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने भविष्य में ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और समाज के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।