उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज प्रातः 10:00 बजे राजाराम जाटव, पिंटू सिंह, पातीराम,कृपाल सिंह, और तेजेन्द्र पाल कश्यप क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेट के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मन्नालाल सागर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव विकास को साइंस एससी एसटी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कनौजिया जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव जितेंद्र कश्यपऔर संघर्ष समिति के योगेंद्र सिंह सोलंकी ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि संघर्ष समिति ने तय किया है की सावन माह के चलते हम लोग क्रमिक अनशन ही करेंगे उसके उपरांत रक्षाबंधन के बाद हम लोग अपनी मांग को लेकर सड़कों पर बैठेंगे और आमरण अनशन भी करेंगे। धरना स्थल पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन,एससी एसटी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया ने कहा कि यह संघर्ष जब तक की उझानी नगर पालिका का गंदा पानी भैसोंरा नदी की तरफ विभाजित नहीं हो जाता तब तक जारी रहेगा। धरना स्थल पर कमल प्रताप सिंह छोटेलाल, महिपाल सुखराम, गंगा प्रसाद, प्रेम सिंह मोतीराम, रामचंद्र, मानिकचंद ,बीपी सोलंकी, टिंकू कुमार, रमेश चंद्र अनीता ,आसाराम जगबीर, गौरव, कमलजीत ,बृजेश श्याम सुंदर ,धनपाल, राजपाल आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।