बरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) से भेंट कर ऑफलाइन स्थानांतरण सूची तत्काल घोषित किए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सूची जारी न होने से शिक्षकों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है, जिससे मानसिक तनाव भी बढ़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि NPS (नई पेंशन योजना) को शीघ्र अपडेट किया जाए और लंबित अवशेष भुगतान भी तत्काल निपटाए जाएं। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर प्रवास पर थे, जिसके कारण उनसे मुलाकात संभव नहीं हो सकी। हालांकि, शीघ्र ही मुख्यमंत्री से समय लेकर उन्हें भी शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह, पूर्व विधायक अनिरुद्ध त्रिपाठी, महामंत्री महेश शर्मा और कोषाध्यक्ष शामिल रहे। जिला अध्यक्ष श्याम नारायण शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल की वार्ता की जानकारी दी।