बदायूँ। गिन्दोदेवी महिला महाविद्यालय में 27 जुलाई को होने वाली आरओ व एआरओ की परीक्षा के सम्बंध में बैठक हुई। यह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा से सम्बंधित सभी टीचर व स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। केंद्र पर समुचित व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की गई। आपको बता दे 27 जुलाई को 26 परीक्षा केन्द्रां पर आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ व एआरओ) परीक्षा 2023 की तैयारियों के संबंध में जिला प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट अन्य अधिकारी व पुलिस अधिकारी परीक्षा को सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण, निविघ्न, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए है।