दातागंज। दो दिन पहले सराय में निकले शिवलिंग पर हजारों श्रध्दालुओं ने जलाभिषेक किया।आज सुबह से ही यहां भक्तों का समूह के रूप में आना जाना लगा रहा। आसपास के इलाके से ट्रैक्टर ट्रालियों से महिलाओं बच्चों ने आकर हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए जयकारे लगाए।इस मौके पर श्री श्री 1008 स्वामी मधुसूदनआचार्य महाराज ने भक्तों को बटाया यह शिवलिंग अति प्राचीन किसी बहुत पुराने युग का है। उन्होंने कहा इसे साक्षात शिव का प्रकट होना माना जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सब शिप्रा की अहिल्याबाई जैसी भक्ति का प्रताप है। इस मौके पर रवि महाराज रामदर्शी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है जो हमें आज यहां जलाभिषेक करने का सौभाग्य मिला है। स्वामी मुमुक्ष शास्त्री ने कहा सावन के महीने में एकादशी और सोमवार के दिन हम लोगों को साक्षात शिव के दर्शन हुए हैं।इस दौरान आए प्रमुख संत समाज से शिप्रा पाठक ने मंदिर निर्माण को लेकर भी विस्तृत चर्चा की। वाटर वुमेन शिप्रा आज पूरे दिन यहां रहकर शिव भक्तों से मिलती रही।इस दौरान बड़ी संख्या में कवर लेकर जा रहे भक्तों ने भी शिवलिंग का दर्शन किया।