उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज प्रातः 10:00 बजे दीपक सोलंकी, चोब सिंह कश्यप, गुड्डू जाटव, छोटेलाल जाटव, नेपाल सिंह सोलंकी लगातार क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेट के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप ,उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ राम रतन पटेल नगर कांग्रेस कमेटी उझानी के अध्यक्ष रियासत अली ठेकेदार , पूर्व नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण पाराशर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड और संघर्ष समिति के योगेंद्र सिंह सोलंकी ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा नरुउ गांव के सभी हैंड पंप पर क्रॉस का निशान तो प्रशासन ने लगा दिया है परंतु ग्राम वासियों की स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है उन्होंने वीडियो कॉल द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय राय जी से आंदोलनकारी की वार्ता कराई और उनसे चारों गांव की समस्या के बारे में अवगत कराते हुए आंदोलन में आने का निमंत्रण दिया उन्होंने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि 2 दिन के बाद मैं समय दूंगा और आपकी समस्या को दृष्टिगत रहते हुए अवश्य आऊंगा। धरना स्थल पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ,जिला कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ राम रतन पटेल, महासचिव इगलास हुसैन नगर कांग्रेस कमेटी उझानी के अध्यक्ष रियासत ठेकेदार, पूर्व नगर अध्यक्ष अरुण पाराशर ने कहा कि यह संघर्ष ग्राम वासियों का कांग्रेस मजबूती से लडेगी। धरना स्थल पर तेजेन्द्र पाल कश्यप कमल प्रताप सिंह,महिपाल सिंह राजेश कुमार, अंबेडकर ,अमरपाल सिंह ,रानी देवी,मुन्नालाल ,राजकुमार विनीत उदयवीर, विनोद कुमार ,प्रेम शंकर, महेश, देवेंद्र सिंह, रामकुमार रामलाल, वेदपाल, प्रमोद आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।