खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सरसों के तेल का लिया नमूना
बिल्सी। आज सोमवार को खाद्य निरीक्षक अतीश कुमार के नेतृत्व में टीम ने नगर के मुख्य
बंबा चौराहे पर एक किराना स्टोर पर छापा मार कर सरसों के तेल का नूमना लिया। जिससे
नगर के दुकानदारों में खासा हड़कंप मच गया। इससे पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव रुदैना
घंघौसी में एक किराना की दुकान पर अक्सिटोशियन इंजेक्शन की बिक्री किए जाने की
सूचना पर औचक निरीक्षण किया गया। मगर टीम को यहां कुछ नहीं मिला। खाद्य
निरीक्षक ने बताया कि आज सोमवार को सबसे पहले टीम ने बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव
रुदैना घंघौसी में कैलाश चंद्र माहेश्वरी किराना की दुकान पर छापा मारा। विभाग को सूचना
मिली थी कि यहां लंबे समय से पशुओं पर प्रयोग करने वाले अक्सिटोशियम इंजेक्शन की
बिक्री और भंडार किया जाता है। इसी सूचना के आधार पर आज यहां छापा मारा गया। मगर
दुकान पर किसी तरह के इंजेक्शनों का भंडारण नहीं पाया गया। इसके बाद टीम ने नगर के
बंबा चौराहे पर रामकुमार माहेश्वरी के किराने की दुकान पर छापा मारा। यहां टीम ने बैल
कोल्हू ब्रांड के सरसों के तेल का नमूना लिया। इसके बाद चेतन कुमार एंड संस की दुकान पर
पंहुच कर बारीकी से निरीक्षण किया। टीम द्वारा नगर में की गई छापामारी से दुकानदारों में
खासा हड़ंकप मचा रहा। कई दुकानदार तो अपने-अपने शटर डालकर फरार हो गए। इस
मौके पर औषधि निरीक्षक नवनीत कुमार, एसआई अवधेश कुमार यादव आदि लोग टीम में
शामिल रहे।
