बदायूं। पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज विद्युत विभाग के निजीकरण और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 सरकारी स्कूल मर्ज करने के विरोध में ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा। यह ज्ञापन डीएम को दिया गया। बदायूँ। पीस पार्टी के ज़िला अध्यक्ष सलीम खान खान के नेत्तव में और अतीक अब्बासी कादरी प्रदेश महासचिव और अन्य पार्टी पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। अतीक अब्बासी कादरी प्रदेश महासचिव ने कहा भारतीय जनता पार्टी का नारा है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कि सरकार ने जो 5000 स्कूलों बंद क़र पाबंदी लगाई है आखिर हम गरीब परिवार के लोग बच्चो को कहां पढाये महंगाई के दौर में प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा नहीं सकते।मदरसों को तोड़ दिया जाता है बुलडोजर चला दिया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी स्कूल बंद करने के पीछे राजनेताओं के प्राइमरी स्कूलों को बढ़ावा दे रही है ताकि गरीब परिवार के बच्चे पढ़ नहीं सके और अपना हिस्सा सरकार से मांग नहीं सके शिक्षा से वंचित रहे जिला अध्यक्ष सलीम खान ने कहा राष्ट्रपति से अनुरोध है कि इन दोनों मुद्दों कि मांगो को पूरा किया जाए इस मौके पर पीस पार्टी के ज़फर उद्दीन नगर अध्यक्ष अदील अंसारी जिला प्रभारी समीम सलमानी फहीम अंसारी लड्डन मियां मोनिस अंसारी आमिर अली खान अबरार अल्वी बारिश सलमानी आदि मौजूद रहे