अवैध खनन करती जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली पलटी,दोनों सीज

fbe39462-44c5-4dc0-b943-e437ffac209c

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर अवैध खनन कर रही जेसीवी व ट्रैक्टर- ट्राली को खनन अधिकारी ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दी।वहीं जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली चालक खनन अधिकारी को देख फरार हो गये।

रविवार की सांय कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर ग्राम कुड़ा नरसिंहपुर के समीप अवैध रूप से जेसीवी द्वारा पीली मिट्टी का खनन कर ट्रैक्टर-ट्राली में भर रही थी कि अचानक खनन अधिकारी नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गये।खनन कर रहे जेसीवी चालक व ट्रैक्टर चालक खनन अधिकारी को देख वाहनों को छोड़कर फरार हो गये।वहीं खनन अधिकारी ने जेसीवी व ट्रैक्टर-ट्राली पुलिस को सौंप दी और दोनों वाहनों को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सीज़ कर दिया है।