साजिद अध्यक्ष एवम मोरपाल के प्रथम आगमन पर कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार के नेतृत्व में किया स्वागत

b9f6c339-5261-4ed1-bb2a-f52baaac8feb

बदायूं। साजिद अली को एन एस यू आई जिला अध्यक्ष एवम मोरपाल प्रजापति को पिछड़ा वर्ग का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर के बाद प्रथम आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में आरिफपुर नवादा पर स्वागत किया गया इनकी नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि आज आप संगठन की एक बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं और मुझे विश्वास हैं कि आप अपनी जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निर्वहन करोगे एवम एनएसयूआई से छात्रों की एवम पिछड़ा वर्ग से पिछड़ो के हक की आवाज़ उठाओगे इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आतिफ़ खान ने भी विचार व्यक्त किये इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। नवनियुक्त अध्यक्ष ने संगठन की मजबूती के लिए नए व पुराने सभी कार्यकर्ताओं को महत्व देने की बात कही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस शफी अहमद ने बधाई देते हुए विचार वियक्त किये, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव बाबू चोधरी, युवा कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष एराज चौधरी, लाल मिया चौधरी, रामपाल शाक्य, ओमप्रकाश प्रजापति आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे हैं