बरेली। अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के तत्वाधान में कुबेर रिजॉर्ट में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के अध्यक्ष पूरनलाल लोधी ने घोषणा की है कि अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा का तहसील ब्लाक नगर पालिका नगर पंचायत स्तर पर संगठन खड़ा करेगी तथा बरेली तहसील स्तर पर एक नई इकाई का गठन किया जाएगा, 16 अगस्त को आवला तहसील विधानसभा मे वीरांगना अवंतीबाई लोधी की विशाल एवं भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा अक्टूबर में पंचायत चुनाव में लोधी राजपूत कल्याण साहू महासभा का बरेली मुख्यालय पर गठन होगा एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक राजवीर सिंह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद हरि साक्षी सांसद उन्नाव की उपस्थिति होगी इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समाजसेवी समाज सेवक को सम्मिलित किया जाएगा रीत राम राजपूत जीसी क्राइम बरेली अरविंद सिंह चौहान ब्लॉक प्रमुख क्यारा हरेंद्र पटेल ब्लॉक प्रमुख बिथरी चैनपुर प्रशांत पटेल वरिष्ठ नेता बीजेपी बरेली राकेश कश्यप प्रदेश कश्यप सभा उत्तर प्रदेश योगेश पटेल एडवोकेट राजरानी लोधी आनंद राजपूत नेम सिंह हरिशंकर लोधी संतोष कश्यप पार्षद आदि अतिथियों को मोमेंटो गमछा सम्मानित कर भेंट किया गया कार्यक्रम में समस्त अतिथियों को निहाल सिंह सोलंकी व्यवसाय तथा संचालन एवं संयोजन पूरन लाल लोधी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा बरेली एवं प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे ।