बदायूं। सदर विधायक/पूर्व राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने आज अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ सुबह विरुआबाड़ी मंदिर में किया जलाभिषेक। कल सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता अपने समर्थकों के साथ कछला से कावड़ लाए थे जहां कछला से लेकर बदायूं तक जगह जगह लोगो ने एवं समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और इसी क्रम में आज उन्होंने अपने परिवार इव कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर में जलाभिषेक किया इस अवसर पर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि भोलेनाथ के आशीर्वाद से मैने कछला से जल लाकर अभिषेक किया है भोलेनाथ हमारी विधानसभा क्षेत्र के लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे सभी का कल्याण करे। जलाभिषेक के समय उनके साथ उनके पुत्र युवा नेता विश्वजीत गुप्ता जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, अंकित मौर्य,डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा अजय मथुरिया धमुनीश अग्रवाल,पंकज शर्मा नीतेश वार्ष्णेय,सुनील गुप्ता, सुरजीव गुप्ता हरवंश पाल, सीमा राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।