बदायूं। जल है तो कल है” विषय पर 22 जुलाई तक चल रहे भूजल सप्ताह के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में सांस्कृतिक परिषद के द्वारा भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तथा संचालन सांस्कृतिक परिषद के संयोजक डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। भूजल संरक्षण की उपादेयता पर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए हुई भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीति सक्सेना को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर गौसिया रही तथा तीसरा स्थान अरुण सिंह को मिला। निर्णायक की भूमिका डॉ दिलीप वर्मा, डॉ संजय कुमार एवं डॉ जुनेद आलम ने निभाई निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहित मिश्रा ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान अरुण सिंह ने तथा तीसरा स्थान तनु ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा के माध्यम से भूजल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। जिसमें पहला स्थान सलोनी पाल को मिला। दूसरे स्थान पर राखी रही तथा तीसरा स्थान संयुक्त रूप से तनु एवं शगुन शर्मा को प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका डॉ सरिता यादव, डॉ गौरव कुमार सिंह एवं डॉ प्रियंका सिंह राघव ने निभाई। 21 जुलाई को राजकीय महाविद्यालय के सभागार मे जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी। जिसमें जनपद के सभी महाविद्यालयों के विजेता प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ हुकुम सिंह, डॉ सचिन कुमार, डॉ प्रेमचन्द चौधरी आदि ने सहयोग प्रदान किया।