दिल्ली। दिल्ली कोल्ट्स क्रिकेट क्लब 🇮🇳 ने तालकटोरा क्रिकेट मैदान पर वाटफोर्ड ग्रामर स्कूल इंग्लैंड 🇬🇧 की मेजबानी की। यह मैच दिल्ली कोल्ट्स के मैनेजर और मेंटर रणजीत सिंह की देखरेख में हुआ। दिल्ली कोल्ट्स के उपाध्यक्ष पी.एस. रावत और संयुक्त सचिव शशांक त्यागी मैच के दौरान मौजूद रहे। दिल्ली कोल्ट्स बनाम वाटफोर्ड ग्रामर स्कूल के इस मैच मे वाटफोर्ड ग्रामर स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली कोल्ट्स ने बैंटिंग करते हुए 39.4 ओवर में 10 विकेट पर 180 रन बनाए, आर्यन शर्मा – 52 (47) 7×4, हार्दिक – 44 (59) 4×4 2×6, जैडेन पटेल – 8 -0- 30 -3, जो – 5.4 -2- 15 – 2 स्कोर रहा। वहीं वाटफोर्ड स्कूल 31.3 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाए, मैथ्यू – 74 (46) 10×4 3×6, ख्रीसन पटेल – 29 (37) 1×4, आर्यन शर्मा – 7.2 -1- 23 – 5, अंकित झा – 6 -0- 37 – 2 स्कोर रहा मैच में वाटफोर्ड ग्रामर स्कूल ने दिल्ली कोल्ट्स क्रिकेट क्लब के खिलाफ 2 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच मैथ्यू रहे, उन्होंने 46 गेंदों पर 74 रन बनाए।