बरेली। थाना अलीगंज पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 906 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान चरन सिंह पुत्र भगवान दास, निवासी ग्राम बिचरा बाल किशनपुर, थाना अलीगंज, जनपद बरेली के रूप में हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्राम गैनी-सूदनपुर मार्ग पर नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 18 जुलाई की रात करीब 10:45 बजे सूदनपुर तिराहे से लगभग 50 कदम की दूरी पर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। गिरफ्तारी करने बाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक प्रणव श्रोत्रिय, उपनिरीक्षक मनोज कुमार ,चौकी प्रभारी सुनील भारद्वाज , कांस्टेबल प्रशांत कुमार ,बकांस्टेबल अखिलेश सिंह मौजूद थे।