बदायूं। युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में एक लाख पानी के पाउचों एवं पुष्प वर्षा के वाहनों को नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता,पूर्व विधायक धमेंद्र शाक्य एवं ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह ने भगवा झंडा दिखा कर कांवरियों के जल सेवा एवं पुष्प वर्षा की वाहनों को रवाना किया। इस अवसर युवा मंच संगठन के बरेली मंडल उपाध्यक्ष निलेश साहू मनी वार्ष्णेय ने बताया कि कांवरियों के जल सेवा और पुष्प वर्षा सावन भर चलेगी । इस मौके पर युवा मंच संगठन के जिला सचिव राजा दिवाकर और लकी ठाकुर ने बताया कांवरियों के सेवा का भाव लेकर संगठन ने जो जल सेवा और पुष्प वर्षा की जिम्मेदारी ली है वह शनिवार से सोमवार तक दिन रात चलेगी प्रत्येक संगठन के युवाओं के द्वारा आपसी जनसहयोग से इस पुण्य कार्य में योगदान दिया है । इस अवसर पर युवा मंच संगठन के सुशील कुमार मौर्य दिलीप जोशी नितिन दिवाकर सूर्या भाई शिवम रस्तोगी पुष्पेंद्र श्रीवास्तव अरुण सेक्सेना हनी दिवाकर राज वर्मा धर्मवीर शाक्य लकी दिवाकर जीतू कुमार आशु रजत आदि दर्जनों की संख्या में उपस्थित रहे ।