बदायूँ। एच.पी. इंटरनेशनल स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें कक्षा-1 से कक्षा-3 तक के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, पंडित जवाहर लाल नेहरू, देश के बहादुर सिपाही, डॉक्टर और अन्य प्रेरणादायक किरदारों की वेशभूषा धारण कर अपनी अद्भुत प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। हर बच्चा अपने पात्र को सजीव करने में पूरी तरह सफल दिखाई दिया। प्रबंधक निदेशक शिवम पटेल ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा, “आज हमारे नन्हे बच्चों ने इतिहास के महानायकों को जीवंत कर दिया। इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता का विकास करती हैं। विद्यालय सदैव बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।” प्रधानाचार्य संदीप पांडे ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “नन्हे बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना ही हमारे विद्यालय का उद्देश्य है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित किया जाता है।” कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षकों और स्टाफ के सहयोग से संपन्न हुआ। अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की गई।