बदायूं। एक अजीबोगरीब मामला सामने आया,अभी तक दूध में पानी की मिलावट सुनी थी।।अब पेट्रोल में पानी की मिलावट उजागर हुई है। दूधिया तीन लीटर दूध में आधा लीटर पानी मिलाते है। यहां तो तीन लीटर पेट्रोल में ढाई लीटर पानी की मिलावट मिली है। है न अजब गजब खेल। इस पेट्रोल पम्प से पेट्रोल डलवाते ही गाड़िया धड़ाधड़ बन्द होने लगी। बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ओबर ब्रिज के पास एक पेट्रोल पंप है। यह कभी कांग्रेस के प्रभावशाली नेता रहे,उनका पेट्रोल पम्प है। पेट्रोल पंप पर कई दिनों से पेट्रोल डालने के बजाय गाड़ियों में पानी डाले जाने की शिकायतें मिल रही थी। जिससे गाड़ी मालिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। गाड़ी मालिक जब पेट्रोल में पानी की शिकायत करने पेट्रोल पंप पर जाते हैं तो पेट्रोल पंप कर्मचारी शिकायतकर्ताओं के साथ गलत व्यवहार करते हैं और गाली देकर भगा देते।इसी तरह का एक मामला आज सामने आया थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आदर्श नगर गन्ना दफ्तर के पीछे के रहने वाले एडवोकेट सुरेश चंद्र सक्सेना ने बताया कल शाम के समय अपनी स्कूटी में 3 लीटर पेट्रोल डलवाया था चंद कदम चलने के बाद स्कूटी मिसिंग करने लगी कई बार स्कूटी चलाने का प्रयास किया मगर स्कूटी नहीं चली जब वह स्कूटी को लेकर मिस्त्री के पास पहुंचे तो मिस्त्री ने तीन लीटर पेट्रोल से ढाई लीटर पानी निकाला और गाड़ी का इंजन सीज होने से बचा लिया एडवोकेट सुरेश चंद सक्सेना ने इसकी शिकायत पेट्रोल पंप मालिक से की तो पेट्रोल पंप मालिक ने एडवोकेट को पेट्रोल के सारे पैसे वापस कर दिए कई लोगों का आरोप है कि पेट्रोल पंप पम्प पर पेट्रोल डीजल में पानी मिलाकर बेचा जाता है। पेट्रोल पंप पर संपर्क किया तो वहां के मैनेजर ने बताया की कंपनी से ही टैंकर में पेट्रोल में पानी मिलकर आया है जिसकी शिकायत कंपनी को कर दी गई है। फिलहाल पेट्रोल पंप मालिक ने पेट्रोल की बिक्री बन्द कर दी है। उनका कहना है कि हम खुद कम्पनी के आदेश का इंतजार कर रहे है। हम खुद हैरान परेशान है कि पेट्रोल में पानी कैसे मिला हुआ है। जिला पूर्ति अधिकारी सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया बात संज्ञान में आई है हम तुरंत जांच करके उचित कार्रवाई करेंगे