बदायूं। बदायूं राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की मासिक बैठक मालवीय आवास गृह पर संपन्न हुई। बैठक में विकलांग जनों की समस्याओं पर चर्चा करके उनके समाधान के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से 15 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा । अपने संबोधन में राष्ट्रीय विकालागं पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि विकलांगों के साथ हो रहे अत्याचार को रोका जाए । और उनका शोषण बंद किया जाए विकलांगों की मासिक पेंशन ₹3000 की जाए फुटपाथ पर बैठे विकलांगों को स्थाई जगह दिलाई जाए । विकलांगों की शादी के लिए पचॉस हजार रूपये दिलाए जाए । जो गरीब विकलांग है उनके राशन कार्ड शीघ्र बनाये जाए। गरीब और अंतोदय राशन वाले विकलांगों को बिजली बिल में छूट जाए। ब्याज माफ किया जाए । आवास हीन अथवा कच्चे मकान वाले विकलांग के आवास पक्के बनवाए जाएं। बैंकों में दिब्यागो का भुगतान शीघ्र कराया जाए । शिक्षक महिला पुरुष विकलांग को को रोजगार दिलाया जाए ।रोडवेज बसों के चालक परिचालक के द्वारा विकलांग के साथ किए गए अभद्रता व्यवहार करने पर कठोर कार्रवाई की जाए । गालम पट्टी से मीरा सराय तक की सड़क को स्वीकृति मिलने के बाद भी नहीं बनाई जा रहा है उसे शीघ्र बनाया जाए। जिला महासचिव नारायण गिरि ने कहा कि विकलांगों को बैटरी चलित रिक्शा दिलाया जाए। बैंकों में उनका भुगतान शीघ्र कराया जाए। शिक्षक महिला एवं पुरुष को रोजगार दिलाया जाए जिला सहयोग सचिव राजेश बागरे ने धर्मवीर कुमार शर्मा ने कहा कि शहर और गांव सैनिटाइजर किया जाए । दिब्यागो के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं । पुलिस प्रशासन से न्याय दिलाया जाए। रोजगार वास्तविक लोगों को ब्याज रहित ऋण दिलाया जाए । इस मौके पर धर्मवीर सिंह विक्रम सिंह विनोद सिंह कुलदीप कुमार कमलेश कश्यप राजेश बागरे महात्मा नारायणगिरी नीरज मिश्रा राजेश मिश्रा पांडे राजेश कुमार चौधरी ओमप्रकाश ओम प्रकाश मौजूद रहे