बरेली। कैंसर के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने श्रीजी बरेली गोल्डन हॉस्पिटल के सहयोग से सर्जिकल ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी हैं। यह ओपीडी सेवा हर महीने के दूसरे गुरुवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसका संचालन डॉक्टर प्रतीक वार्ष्णेय डायरेक्टर सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग, मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज द्वारा किया जाएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बरेली और आसपास के इलाकों में कैंसर रोगियों को उनके घर के पास ही उन्नत, गुणवत्तापूर्ण और समय पर इलाज उपलब्ध कराना है। इससे मरीजों को दिल्ली जैसे महानगरों की यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें समय रहते निदान एवं इलाज की सुविधा मिल सकेगी। ओपीडी सेवा के शुभारंभ अवसर पर डॉ. प्रतीक वार्ष्णेय ने कहा इन ओपीडी सेवाओं का मकसद कैंसर से जुड़ी जागरूकता बढ़ाना और समय पर परामर्श व उपचार उपलब्ध कराना है। शरीर में गांठ, खून की उल्टी, निगलने में दिक्कत, अचानक वजन घटना जैसे लक्षणों को लोग गंभीरता से लें और जल्द विशेषज्ञ से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि इस ओपीडी में मरीजों को सम्पूर्ण परामर्श, उपचार योजना और फॉलो-अप की सुविधा दी जाएगी। यहां अत्याधुनिक रेडिएशन थेरेपी तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे इलाज और अधिक प्रभावी होगा। मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज की यह पहल कैंसर उपचार की पहुंच को आसान और व्यापक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल चिकित्सा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा दे रही है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बरेली की भूमिका को भी सशक्त बना रही है। इस ओपीडी के माध्यम से हजारों मरीजों को लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र में कैंसर उपचार का स्तर बेहतर होगा और जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा।