बरेली। उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान से मिले और ज्ञापन दिया , कहा कि शहर में अवैध ट्रैक्टर ट्रालियों और ओवरलोडिंग का उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन विरोध करती है इसको तत्काल रोका जाए। संरक्षक विशाल मेहरोत्रा ने कहा आरटीओ विभाग की मिलीभगत से अवैध ट्रैक्टर ट्रॉली 400 के लगभग चनहेटी से शहर में सीमेंट,रेता बजरी और खनन में चल रही है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए जिस दिन कोई हादसा होगा तभी यह प्रशासन जागेगा जबकि मुख्यमंत्री के सख्त आदेश है ट्रैक्टर ट्राली केवल कृषि कार्य के लिए इस्तेमाल होगी, एक ट्रैक्टर तीन ट्रॉली को लेकर चल रहा है सब झोलमाल कर बंटवारे से ट्रॉली चल रही है। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अलमल खान ने कहा हम आज ही पत्र लिखकर आरटीओ को कहेंगे कि संयुक्त रूप से अभियान चलाकर इन ट्रालियों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। क्योंकि इसका लाइसेंस आरटीओ ऑफिस द्वारा दिया जाता है आरटीओ को ही पता है किसको लाइसेंस दिया हैं इसलिए आरटीओ विभाग और ट्रैफिक पुलिस मिलकर कार्रवाई करेगी ज्ञापन देने वालों जिला प्रभारी राजकुमार राजपूत,जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, रामकृष्ण शुक्ला, दीपक द्विवेदी,प्रभजीत सिंह,शाहिद खान,कपिल मेहरोत्रा, जितेंद्र पाल, मोहसिन, परवेज, नाजिम , इमरान, सफीक उद्दीन,अतुल कुमार,नेत्रपाल,तैया सिंह,आदि लोग बड़ी तादाद में मौजूद रहे।