बरेली। बहेड़ी के एम जी एम इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉ रजनीश गंगवार के द्वारा तुम कांवर लेकर मत जाना ज्ञान के दीप जलाना स्वरचित बच्चों के समक्ष कविता पाठ करने पर हिंदू संगठनों ने उनके खिलाफ धार्मिक भावना आहट होने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई जिसको लेकर पैनी नजर सामाजिक संस्था के अध्यक्ष व रोहिलखंड प्रांत आम आदमी पार्टी की उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने तीखी प्रतिक्रिया करते हुए सरकार व ऐसे संगठनों पर जम कर निशाना साधा। सुनीता गंगवार ने कहा इन संगठनों का उद्देश्य है की ओबीसी और एससी समाज के बच्चों को शिक्षा से दूर कर उनके अंदर धार्मिक क्रियाकलापों में संलग्न रखना शिक्षा से दूर करना है। सुनीता गंगवार ने कहा शिक्षक का कविता के माध्यम से यह उद्देश्य था कि यह समय बच्चों के शिक्षा प्राप्त करने का है ना की कंवर जैसी धार्मिक क्रियाकलापों में बच्चों को संलग्न करना है लेकिन ऐसे संगठन केवल अपनी सियासत के लिए निशाना साधे बैठे रहते हैं के ऐसा कुछ हो तो बवाल करा जाए । शिक्षक ने बहुत ही सुंदर कविता कहानी जिसका मूल उद्देश्य बच्चों को मानवता वा समाज कल्याण के रास्ते पर ले जाना और शिक्षित करना है लेकिन उसकी मूल भावना को तोड़ मरोड़ कर पेश करना इन संगठनों का काम बन गया है। आज पूरे देश में कांवड़ यात्रा के नाम पर सड़कों पर कांवड़ियों के उत्पाद की घटनाएं दिखाई दे रही है इस तरह की घटनाओं से बचाना सरकार से लेकर जनता तक सभी का उत्तरदायित्व है। लेकिन सरकार खुद ही इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा दे रही है कांवर के नाम पर कम उम्र के बच्चे नशाखोरी का शिकार हो रहे हैं यह देश के लिए एक चिंता का विषय है जब शिक्षा से बच्चे दूर होंगे तो वह अपराध की ओर बढ़ेंगे यह प्राकृतिक का नियम है जो आने वाले समय के लिए घातक हो सकता है। सुनीता गंगवार ने कहा पुलिस आम जनता की समस्याओं पर एफ आई आर नहीं दर्ज करती है उन्हें टहलाती है लेकिन ऐसे कामों में पुलिस इतनी तत्परता क्यों दिखाती है सच्चाई तो यह है की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं हो रही हैं धार्मिक सियासत आहत हो रही है। यह घटना पूरे देश में वायरल हो चुकी है जिस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में कवि की भावनाओं व उसकी प्रेरणा की सराहना की है।