बरेली। थाना फरीदपुर पुलिस द्वारा एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर, अशिक्षित महिलाओं, बच्चों व व्यस्कों को प्रलोभन देकर अवैध धर्मान्तरण का कार्य कर रहा था। 13 जुलाई को सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय नत्थूलाल निवासी लाइन पार मठिया, थाना फरीदपुर द्वारा थाना फरीदपुर में सूचना दी गई कि मोहल्ला फर्रखपुर निवासी एक व्यक्ति, जो ईसाई मिशनरी से जुड़ा हुआ है, आर्थिक रूप से कमजोर और अशिक्षित लोगों को रूपये, नौकरी, मकान एवं विवाह का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहा है। इस सूचना पर थाना फरीदपुर में अभियुक्त लाल जी पुत्र झकड़ी निवासी मुंगेशर, थाना मऊ, जनपद मऊ (उत्तर प्रदेश) के विरुद्ध विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। सूचना पर थाना फरीदपुर पुलिस टीम जिसमें उ.नि. जसवीर सिंह, कांस्टेबल अंकुर, भानू ने अभियुक्त लाल जी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से धर्मान्तरण संबंधी गतिविधियों से जुड़ी सामग्री जैसे कि प्रचार पुस्तिकाएं, संदेश नोट्स, प्रार्थना कैलेंडर आदि बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्त लाल जी (उम्र लगभग 50 वर्ष) ने बताया कि वह वर्ष 2002 से फरीदपुर में किराए पर रह रहा है। वर्ष 2008 में ब्रेन ट्यूमर के उपचार के दौरान एक ईसाई चिकित्सक की प्रार्थना से चंगे होने के बाद उसने ईसाई धर्म स्वीकार किया और तब से ही हिन्दू बहुल क्षेत्रों में रहकर गरीब व बेसहारा लोगों को बहला-फुसलाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है। वह प्रत्येक रविवार को किराए के मकान में लोगों को एकत्र कर प्रार्थना एवं धर्म से संबंधित शिक्षा भी देता था लाल जी पुत्र झकड़ी निवासी मुंगेशर, थाना मऊ, जनपद मऊ (उ.प्र.) वर्तमान पता मोहल्ला फर्रखपुर, थाना फरीदपुर, जनपद बरेली में रहता हैं गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम उनि जसवीर सिंह, कांस्टेबल अंकुर ,भानू मौजूद थे।