बरेली। इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली साउथ की पीडीसी रेनू अग्रवाल, अध्यक्ष प्रीति जिंदल के नेतृत्व में एलबीएस कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल संजय नगर में स्कूल के सभी बच्चों को कॉपी, पेंसिल आदि वितरित की और फल भी वितरित किए ,स्कूल में ही पीडीसी रेनू अग्रवाल, अध्यक्ष प्रीति जिंदल व टीम द्वारा वृक्षारोपण किया गया और इसके महत्व को बताया। अध्यक्ष प्रीति जिंदल ने बच्चों को कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष का बहुत महत्व है,सभी को अपने अपने घरों में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए, मानव सेवा ही सबका धर्म होना चाहिए, बड़ों को सदा सम्मान देना चाहिए। स्कूल के बच्चों ने सभी अतिथियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया और पुनः स्कूल आने को कहा। कार्यक्रम में कविता अग्रवाल, रंजना ठाकुर, रति गुप्ता, सचिव मनीषा पांडेय सारिका अग्रवाल,निधि अग्रवाल,रश्मि अग्रवाल,मनीषा मेहरा,आदि मौजूद रही।