बरेली। फाइनेंशियल बिल 2025 में किए गए पेंशन संशोधन और आठवें वेतन आयोग की घोषणा न होने के विरोध में सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों ने सोमवार को सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में विरोध सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देव कुमार त्यागी ने की, जबकि संचालन धर्मेन्द्र भूषण पाण्डेय ने किया। सभा में वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के हितों के खिलाफ बताया। वक्ताओं ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली, आठवें वेतन आयोग की तत्काल घोषणा, और पेंशन में कटौती से संबंधित नियमों को वापस लेने की मांग की। इसके साथ ही, उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण को गरीब बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय करार दिया। सभा के उपरांत सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में देव कुमार त्यागी, राधा रमण मिश्र, अनीस अहमद, आर.पी. सिंह परेल, कान्ता प्रसाद गंगवार, सुभाष चंद्र मौर्य, डी.पी. सिंह, दुर्गा प्रसाद, अरुण कान्त सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल रहे।